शिवपुरी। अत्यंत वेदना के साथ सूचित कर रहे हैं कि हमारे बड़े भाई आदरणीय जिनेंद्र कुमार श्रीमाल अध्यक्ष कर्मचारी भवन संघ शिवपुरी का स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा 31-5- 2023 को सायं काल 4:00 बजे निज निवास 39 -शास्त्री कॉलोनी से मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।
शोकाकुल - आर.के. जैन (केंद्रीय विद्यालय), राजकुमार जैन (प्रॉपर्टी ब्रोकर),एन.के .जैन (प्राचार्य कन्या महाविद्यालय शिवपुरी), विनोद कुमार जैन( प्राचार्य सुरवाया) पुत्र, वी.के .जैन (पीजी कॉलेज शिवपुरी),मनोज जैन( कन्या महाविद्यालय शिवपुरी) एवं समस्त श्रीमाल परिवार शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें