शिवपुरी 18 मई 2023। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क ह्रदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 45 संभावित ह्रदय रोगी बच्चों ने पंजीयन कराया जिनमें से 11 बच्चों को ह्रदय रोग की सर्जरी के लिए चिन्हाकित किया गया। शिविर में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि ह्रदय रोगी बच्चों के उपचार से बडा कोई पुण्य कार्य नही हो सकता है। यह जीवन रक्षा का यज्ञ है जिसमें जिसे भी अवसर मिले बह बड चढ कर भागीदारी करें।
कलेक्टर श्री चौधरी शिविर में उपस्थित जन समुदाय को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। शिविर की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक यदुवंश सिंह भदौरिया द्वारा की गई तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन , भारतीय रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमेन आलोक एम इन्दौरिया, समीर गांधी, राकेश शर्मा, नमन सहित आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने मंच को सुशोभित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही प्रशंसनीय बात है कि आरबीएसके टीम लगातार बच्चों की जीवन रक्षा के लिए काम कर रही है। इन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यदुवंश सिंह भदौरिया ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी को बार बार स्वास्थ्य के क्षैत्र में हदय रोग पर कार्य करने के लिए साधुवाद दिया और पूरी टीम की सराहना की। नगर पालिका अध्यक्ष ने भी सेवा के मानव धर्म का निर्वाहन करने के लिए रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सराहा।
शिविर में शिवपुरी जिले के कोलारस, बदरवास, पिछोर,खनियाधांना, नरबर, शिवपुरी, पोहरी , करैरा विकासखंडों से हदय रोगी बच्चों ने अपना पंजीयन कराया। इनका परीक्षण अनंत हार्ट हॉस्पीटल भोपाल से आए हदय रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजेश श्रीवास्तव, डॉ दिनेश सोधिया, जितेन्द्र मेवाडा, श्री योगेन्द्र, अरूण नागले द्वारा किया गया। शिविर में पूर्व में सर्जरी करा चुके दो बच्चों नैना कुशवाह व मंजो कुशवाह को स्वस्थ्य होने पर मंच पर बुलाकर शुभाशीष प्रदान किया गया तथा 04 हदय रोगी बच्चों को एसआरसीसी हॉस्पीटल मुम्बई में सर्जरी कराने हेतु स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया प्रदान करेंगी। कार्यक्रम संचालन अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया। बालेन्दु रघुवंशी, राजेन्द्र शर्मा, प्रीति आर्य, रश्मि शर्मा द्वारा सहयोग किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें