शिवपुरी। आधुनिक शिक्षा के पर्याय माने जाने वाले गीता पब्लिक स्कूल के होनहारों ने भी कमाल कर दिखाया हैं। विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा प्रीति धाकड़ पुत्री महेश ममता धाकड़ ने 500/484 अंकों के साथ 96.08% अंक प्राप्त करके जिले की टॉप थ्री सूची में प्रथम आई हैं। सभी होनहारों को स्कूल संचालक पवन शर्मा ने बधाई दी।
कक्षा 10
-
कक्षा 12
हर्षित शर्मा/मुकेश कुमार/विनिता शर्मा 439/500 = 87.8%

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें