शिवपुरी। घरेलू बजट पर शुक्रवार को बोझ बढ़ने की खबर सामने आई हैं। गर्मी को देखते हुए दो महीने के लिए दूध का नया भाव 55 रुपए लीटर हो गया हैं। एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता के कार्यालय में आज आहूत बैठक में दूध के नए भाव तय कर दिए गए हैं। इन दरों को पिछली बैठक में बढ़ाए गए दामों के समय ही तय किया गया था और आज उन दामों को ओपचारिक स्वीकृति देना बाकी थी। इसके लिए नगर के मिष्ठान विक्रेता और डेयरी संचालकों के साथ दूधियों को आमंत्रित किया गया। जिसके बाद आम सहमति के बाद पूर्व से तय बढ़ी हुई दर 55 रुपए प्रति लीटर दूध विक्रय को हरी झंडी दे दी गई हैं। कुछ डेयरी पर तो आज से ही भाव बढ़ा दिए गए जबकि कुछ पर कल से बाकी बढ़ जाएंगे। बैठक में एडवोकेट विजय तिवारी, राजू प्रेम स्वीट्स, आनंद राठौर सहित दूधियों के नेता और एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता के साथ आरआई प्रमोद शर्मा मोजूद थे।
दाम बढ़ने से पहले दही सौ रूपए किलो
दाम बढ़ने के साथ दूध से तैयार होने वाला प्रत्येक उत्पाद महंगा होगा। भाव कम रहते सौ रुपए किलो दही बाजार में बिक रहा था लेकिन अब दाम बढ़ गए हैं इसलिए पनीर से लेकर दही आदि के भाव भी बढ़ना तय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें