Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: ANM के बेटे पर ऊपरी चक्कर बताकर दो बदमाश जेवरात ले भागे

सोमवार, 1 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। फिजिकल थाना अंतर्गत एक एएनएम से जेवरात उड़ाने का मामला सामने आया हैं। सम्मोहन के जाल में बेटे पर ऊपरी चक्कर की बात कहते हुए बदमाश एएनएम से जेवरात लेकर निकल लिए। घटना धर्मवीर की कोठी के पास की हैं जब संविदा एएनएम को 2 बदमाशों ने पहले रोका फिर सम्मोहित कर उसके जेवरात, पैसे सहित मोबाइल लेकर फरार हो गए। संविदा एएनएम ने फिजिकल थाने में शिकायत की तो पुलिस सक्रिय हुई। जानकारी के अनुसार झिरी स्वास्थ्य केंद्र में सविदा एएनएम के पद पर पदस्थ राजाबेटी दादोरिया पत्नी रामदास अपने बेटे के साथ सोमवार को शिवपुरी आई हुई थी। उन्हें जिले में चल रही सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की जारी हड़ताल और रैली में शामिल होना था। इसके अतिरिक्त राजाबेटी के बेटे अभिषेक को अपने स्कूटी की सर्विस करानी थी, इसलिए मां-बेटे पहले सिद्धेश्वर क्षेत्र में स्थित होंडा सर्विस सेंटर गए जहां एएनएम राजाबेटी का बेटा स्कूटी की सर्विस कराने रुक गया और एएनएम राजाबेटी पैदल माधव चौक की ओर रवाना हो गई। दोपहर 2 बजे जब धरमवीर घाटी पर पहुंची तो दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया और पता पूछने लगे। इसके बाद दोनों ने मुझे अपनी बातों में फंसाकर मुझसे बोले कि तुम्हारा समय खराब चल रहा है। तुम्हारे लड़के पर ऊपरी चक्कर है। इसलिए तुम अपना सोना शुद्ध करवा लो। यह कहते हुए उन्होंने मेरे गहनों को उतरवाकर मेरे पर्स में रखवा कर अपने हाथों में पकड़ लिया, और मुझसे बोले कि 5 कदम अपनी आंखों पर हथेली रखकर चलो, पांच कदम चलने के बाद हथेली को देखोगी तो तुम्हारी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। मैं उनकी बातों में आकर 5 कदम आगे बढ़ी। जब 5 कदम चलने के बाद मैंने पीछे मुड़ कर देखा तो दोनों बदमाश मौके से मेरा पर्स लेकर भाग चुके थे। उसके पास दो सोने की व दो चांदी की अंगूठी एक जोड़ी झुमकी, दो मंगलसूत्र, पर्स में रखे साढ़े सात हजार रुपए नगदी और एक मोबाइल सहित पर्स में रखे अन्य दस्तावेज अपने साथ लेकर फरार हो गए। एएनएम की शिकायत पर फिजिकल थाना पुलिस ने अज्ञात 2 बदमाशों के खिलाफ 420सी की धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129