शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्यभारत प्रान्त द्वारा जारी क्रान्तितीर्थ अभियान अंतर्गत शिवपुरी में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालयीन स्तरीय निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न हुई,जिसमे 44 बच्चों ने भाग लिया।
विभिन्न विद्यालयों के अलग अलग कक्षाओं के बच्चों ने स्वाधीनता संग्राम में महापुरुषों का योगदान इस विषय पर अपने अपने निबंध लिख क्रांतिवीरों का स्मरण किया।
निबंध प्रतियोगिता के प्रारम्भ में अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम गौतम, वरिष्ठ पत्रकार आलोक इन्दोरिया, सरस्वती शिशु मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरे,कार्यक्रम संयोजक उर्वशी गौतम, अंजली गुप्ता, गीता पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलीप सिधोरे ने दीप प्रज्वलन किया।
तत्पश्चात अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा ने क्रान्तितीर्थ अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी बच्चे क्रांतिवीरों के बारे में जानकारी एकत्रित करे, उनके त्याग और बलिदान की जानकारी जुटाए और इस आजादी की कीमत समझे इसी निम्मित क्रान्तितीर्थ आयोजन किया जा रहा है,और इन प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य अपने गौरवशाली इतिहास की जानकारी बच्चों को देना है।
अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आलोक इन्दोरिया ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आप लोगो ने अपने मोबाइल रूपी हथियार का उपयोग निबंध प्रतियोगिता की तैयारी हेतु क्रांतिवीरों की जानकारी जुटाने के लिए किया होगा या अन्य माध्यमो से जानकारी प्राप्त की होगी यही इस अभियान की सार्थकता स्वतः ही सिद्ध करती है।
वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम गौतम ने कहा कि शिवपुरी की भूमि क्रान्तितीर्थ ही तो है जहां अमर बलिदानी तात्या टोपे को फांसी दी गयी,हंसते हंसते जिनने फांसी के फंदे को चूम लिया।ऐसी पवित्र भूमि पर अमृत वर्ष में उक्त आयोजन निसंदेह सराहनीय है।बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ना चाहिए।
अंजली गुप्ता व उर्वशी गौतम ने 18 मई समापन में सभी से सपरिवार सांय 5 बजे गांधी पार्क आने का आव्हान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें