
धमाका अभी अभी: डीजे पर बज रहा था छत पर सोया था बहनोई...गाना बदला तो बारातियों ने डीजे बाबू को धुनक डाला, लगा जाम, पुलिस आई तो भाग निकले बाराती
Shivpuri शिवपुरी। नगर के ग्वालियर बायपास पर एक बारात में बज रहे डीजे को लेकर हंगामा और मारपीट के हालात निर्मित हो गए। गनीमत ये रही की जब बाराती डीजे बाबू की पिटाई कर रहे थे उसी दौरान पुलिस सायरन बजाती मौके पर प्रकट हो गई और बाराती भाग निकले।दरअसल बायपास चौराहे के पास एक डीजे पर बज रहा था छत पर सोया था बहनोई... डीजे बाबू ने अचानक गाना बदला तो बारातियों की रिदम टूट गई और उन्होंने डीजे बाबू को धुनक डाला। इधर सड़क पर जाम लगने लगा, तब तक मौके पर पुलिस आ गई तो बाराती भाग निकले।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें