शिवपुरी।शहर मे पौलीथीन के प्रयोग को कम से कम उपयोग कर स्वच्छता, और प्लास्टिक पौलीथीन मुक्त बनाने के लिए सामाजिक संस्था ,स्वामी विवेकानंद समर्थ फाऊंडेशन संस्था की महिला मोर्चा की प्रांत अध्यक्ष ,वैश्य महासम्मेलन की संभागीय अध्यक्ष, चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा की अध्यक्षश्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे, के नेतृत्व मे महिला पदाधिकारियों की पूरी टीम ने कलेक्टर चेंबर मे स्वच्छता एवं पर्यावरण बिषय को लेकर संक्षिप्त मीटिंग कर पौलिथिन मुक्त शहर बनाने के लिए कपडे के दो हजारथैले कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, को भैट किए।इस मौके पर एस.डी.एम अंकुर गुप्ता, एवं तहसीलदार सहित जिला जनसंपर्क अधिकारी मौजूद रहे।कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरण अभियान चलाने की बात कही ,कमजोर वर्ग के लोगों को जन सहयोग से कपडे के थैले निशुल्क देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक करें।साथ ही कहा जहां हमारी जरूरत हो हम इस अभियान के साथ अन्य जनजागरूकता वाले कार्यक्रमों मे आपका सहयोग करेंगे। मातृशक्ति ने शहर के दुकानदारों को भी कपडे के थैले दिए,और पौलिथिन का उपयोग न करने के साथ स्वच्छ भारत बनाने का आह्वान किया।महिलाओं मे श्रीमती प्रीति जैन जिला प्रभारी, श्रीमती तरुणा नीखरा चौरासी क्षेत्र मंत्री, श्रीमती कार्ति नीखरा प्रचार मंत्री, श्रीमती मेघा नगरिया संयोजक, श्रीमती मंजू सोनी महिला मंडल उपाध्यक्ष,श्रीमती रेखा अग्रवाल जिलाध्यक्ष महिला इकाई,श्रीमती बबीता अग्रवाल जी , श्रीमती रेणु अग्रवाल जी महामंत्री वैश्य महासम्मेलन, श्रीमती भारती जैन नगर अध्यक्ष,वैश्य महासम्मेलन मोजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें