शिवपुरी। सतत एवं व्यापक मूल्याकंन (CCLE) की गतिविधियों हेतू नरवर एवं करैरा विकास खण्ड के शिक्षकों का प्रशिक्षण शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. करैरा पर आयोजित हुआ था जिसमें प्रशिक्षण के दौरान नृत्य करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से आयुक्त ग्वालियर द्वारा शिक्षकों का मत जाने विना एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए शिक्षिका श्रीमती संगीता माझी प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि.सीहोर, एवं शिक्षक संजीव अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि.कन्या नरवर को निलंबित कर दिया था। जिनकी बहाली की मांग को लेकर शिवपुरी प्रवास पर आये केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को संयुक्त मोर्चा अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा बम्बई कोठी पर ज्ञापन सौंपा तथा निलंबित शिक्षकों की बहाली की मांग की गई। तथा संघ के पदाधिकारियों द्वारा अध्यापकों एवं नवनी शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की भी मांग भी प्रमुखता से रखी। शिक्षकों का कहना है कि नृत्य एवं अन्य गतिविधियां करना प्रशिक्षण का हिस्सा थे। लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार नृत्य कला, संगीत, नाटक या ड्रामा, ड्राइंग और पेंटिंग एवं क्राफ्ट गतिविधियाॅ आदि के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना था। जिससे विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों का तनाव खत्म किया जाकर अध्यापन कार्य को रोचकता प्रदान की जा सके। संगीत को औपचारिक शिक्षा पद्वति में शामिल कर शिक्षकों एवं छात्रों के साथ साथ शिक्षण की अनेक समस्याओं का निदान किए जाने का उद्वेश्य भी प्रशिक्षण में शामिल था। ज्ञापन में प्रमुख रूप से शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, प्रंातीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार सरैया, शिक्षाकर्मी विधिक समिति के पदेशाध्यक्ष राजेश मिश्रा, शासकीय शिक्षक सेतू एवं शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, संयोजक अरविन्द सरैया, संजय पाराशर, कीरत सिंह लोधी, वीरेन्द्र अवस्थी, अजाद के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रांतीय शिक्षक संघ के संयोजक विपिन पचौरी, संजीव अग्रवाल, श्रीमती संगीता माझी, राजेन्द्र सिंह तोमर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें