दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के अधिकतर हिस्सों में अगले तीन से पांच दिनों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में घने बादल छाए हुए थे। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हुई बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे गिर गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं जिससे तापमान और गिर सकता है। हालांकि, चार मई के बाद धूप निकलने से मौसम कुछ साफ होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।
आईएमडी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम, पूर्वी, मध्य, दक्षिणी और पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। निचले और मैदानी इलाकों में अगले पांच दिन गरज के साथ भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। दो मई तक यूपी के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है, पिछले 24 घंटे से शिमला समेत कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे तापमान दो-चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें