
धमाका अलर्ट: आदर्श नगर में विकुल जैन सर की फेमस कोचिंग एमवीशन कॉमर्स क्लासेस से इस तरह पलक राजावत की साइकिल ले गया चोर, पहचानिए कौन
शिवपुरी। शहर की पॉश आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित विकुल जैन सर की फेमस कोचिंग एमवीशन कॉमर्स क्लासेस से रविवार को चोर इस तरह साइकिल ले गया। क्या आप इसे पहचानते हैं। पीली शर्ट पहने हुए चोर ने उक्त इलाके में पैदल इंट्री की।तेज कदमताल करते हुए वह पार्किंग जॉन में दाखिल हुआ और फिर उसने सुबह 8.45 पलक राजावत की साइकिल चोरी कर ली। वह पलक झपकते साइकिल पर बैठा, पैडल मारे और थीम रोड की तरफ ही वापस लौट गया। आप देखिए वीडियो और अगर कोई सुराग लगे तो धमाका के मोबाइल नंबर 9826211550 पर सूचित कीजियेगा। मामले की देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें