ज्ञापन में लिखा की माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय, म.प्र. शासन, भोपाल.
द्वारा:- श्रीमान् कलेक्टर महोदय, जिला शिवपुरी, म.प्र. विषय :- शक्तिपीठ माँ बलारपुर मंदिरम् के महंत एवं उनके शिष्य पर हुये प्राणघातक हमले के विरूद्ध ।
मा० महामहिम महोदय, सेवा में, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि माता मंदिरम् माँ बलारपुर शिवपुरी अंचल की ही नहीं अनेक जिलों के धर्मपरायण नागरिकों की श्रद्धा का केन्द्र है। वयोवृद्ध महंत माँ की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन
समर्पित किये हुये हैं।
विगत दिनों जिला पुलिस बल शिवपुरी की उपस्थिति में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गुण्डागर्दी करते हुये महंत जी एवं उनके शिष्य पर प्राणघातक हमला किया, उन्हें निमर्मता से पीटा, जबकि श्री महंत जी वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शतचण्डी यज्ञ करना चाहते हैं।
इस घटना से समस्त सनातनी समाज स्तब्ध एवं आक्रोशित है। कांग्रेस पार्टी सदैव इस तरह के कृत्यों के विरूद्ध रही है। धर्म को आधार बनाकर सत्ता में आयी भा०ज०पा० के शासन काल में इस प्रकार की घटना निन्दनीय हैं।
हम मांग करते हैं कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर दण्डित किया जावे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें