शिवपुरी। करैरा में प्रशिक्षण के समय नृत्य के वीडियो वायरल को लेकर बीते दिनों निलंबित शिक्षकों की बहाली को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौर एवं एसडीएम श्री रवि अंकुर गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
उक्त जानकारी देते हुए राजेंद्र पिपलौदा व स्नेह रघुवंशी ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि श्रीमती संगीता माझी प्रभारी प्राचार्य शा. उच्च माध्य विद्यालय सीहोर एवं श्री संजीव अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य कन्या उच्च माध्य विद्यालय नरवर को यथाशीघ्र बहाल किया जाए एवं एवं उक्त कार्यक्रम में शामिल किसी भी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही न की जाए । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सयुंक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तारिक सिद्दीकी, श्रीमती वंदना शर्मा प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,इरशाद कुरैशी, अरविंद सरैया, राजू शर्मा,भरत सिंह धाकड़, प्रकाश पाण्डे, मनोज भार्गव, मनमोहन जाटव, शरद निगम, नगेंद्र रघुवंशी, बृजेंद्र भार्गव "कुल्लू", महावीर मुदगल, बृजेश बाथम , विनोद खटीक व निलंबित साथी संजीव अग्रवाल, संगीता मांझी सहित सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें