Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: माता पिता से जबरिया बंधुआ मजदूरी करवाने के लिए मासूम बच्चे को किया अगवा, बदरवास पुलिस ने मासूम को किया बरामद

मंगलवार, 16 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
बदरवास। एक माता पिता से जबरिया बंधुआ मजदूरी करवाने के लिए उसके मासूम बच्चे को अगवा कर ले जाने वाले साहूकार से बदरवास पुलिस ने मासूम को मात्र चार घंटे में रिहा कराकर बड़ी सफलता प्राप्त की हैं। एसपी रघुवंश सिंह एवम एएसपी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में कोलारस एसडीओपी के नेतृत्व में बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बंधुआ मजदूरी के इस बड़े घटनाक्रम में यह सफलता आज प्राप्त की। बता दें की आज दिनांक 16.5.23 को फरियादिया ममता उर्फ मालती बाई पत्नी धर्मेन्द्र आदिवासी उम्र 26 साल निवासी बायंगा ने हमराह अपने पति धर्मेन्द्र आदिवासी के थाना रिपोर्ट दर्ज कराई की वह पिछले साल से मसुख राजपूत के यहाँ 5000/- महिना के हिसाब से मजदूरी करते थे हमने मनसुख राजपूत से 20000 रुपये उधार लिये थे और मजदूरी करके पैसे भी चुका दिये थे फिर हम अपने गाँव बायगा वापस आ गये थे आज दिनांक 16.5.23 को सुबह 6 बजे मन्सू राजपूत मो साथ, से हमराह मेरे पति धर्मेन्द्र के मामा मांगीलाल के साथ आया और मेरे बच्चे उम्र 4 साल को उठाकर ले गये और कह गये कि हमारा पैसा निकल रहा है हमारे यहाँ काम करने आना पडेगा ओर जान से मारने की धमकी दे गये रिपोर्ट पर से तत्काल अप पंजीबध्द कर वरिष्ठ अधिकारी गण को घटना से अवगत कराया गया घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश भदौरिया, एसडीओपी विजय यादव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बालक को अविलम्ब वरामद करने के निर्देश दिये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन मे शीघ्र पुलिस पार्टी रवाना की गई। पुलिस पार्टी पीलीघाटा थाना राधौगढ़ जिला गुना भेजी गई जहां राधौगढ़ पुलिस की मदद से प्रकरण के आरोपी मांगीलाल निवासी पीलीघाटा के कब्जे से 4 घण्टे के अन्दर अपहृत बालक को बरामद कर आरोपी मांगीलाल आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी मन्शू राजपूत की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के हर सम्भव प्रयास जारी है।
इस प्रकरण में टीआई सुनील खेमरिया, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि बीएल जौहर, सैनिक वैदप्रकाश परिहार की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस ने इस मामले में धारा 363, 366, 506, 34 भादवि इजाफा धारा 3(2) (va)3(1) (h) एससी एसटी एक्ट एवं धारा 9 बंधुआ मजदूर अधिनियम दर्ज किया हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129