
धमाका डिफरेंट: बे मौसम बारिश ने बदल दी तात्या टोपे फिजिकल ग्राउंड की तस्वीर, बना तालाब
Shivpuri शिवपुरी। बेमौसम बारिश से लोग अचंभित हैं। प्रकृति मई, जून भूलकर जुलाई में कदम रखती जान पड़ रही हैं। जिन घरों में शादियां हैं वे भी हैरान हैं पिछले कई सालों में ऐसी बारिश को इस बार देखकर। इधर सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक शिवपुरी में गरज चमक के साथ बारिश होती रही जिससे कई जगह तालाब के नजारे देखने मिले। एक तस्वीर धमाका के लिए जिले के ख्यातिनाम फोटो जर्नलिस्ट विक्रम सोलखिया ने सुबह कैमरे में कैद की। ये तस्वीर है तात्या टोपे फिजिकल ग्राउंड की। जिसे देखकर कुछ साल पहले वाले चांदपाठा की याद आ गई क्योंकि आजकल तो उसमें जल कुंभी ने जगह बना ली है, इसलिए चांदपाठा हरा भरा मैदान नजर आता है। इधर फिजिकल कॉलेज का ये मैदान जिसे लाखों खर्च कर तैयार किया वो जरा सी बारिश में तालाब हो गया। पानी की निकासी के इंतजाम न होने से यह हाल हुआ। दूसरी बात ढलान ठीक नहीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें