भौंती। कहते है प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भौंती क़स्बे की बेटी मेघा साहू पुत्री नरेन्द्र साहू ने, मेघा की इस सफलता से पूरे क़स्बे में हर्ष की लहर दौड़ गई। मेघा ने शा हायर सेकंडरी स्कूल भौंती से शिक्षा प्राप्त कर गणित संकाय से 94.60% अंक प्राप्त कर जिले में 2 स्थान प्राप्त किया । मीडिया को जानकारी देते हुए मेघा ने बताया कि दिन में 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई करती थी उसकी इस सफलता के पीछे उनके घरबालो का भी सहयोग रहा । आगे चलकर मेघा PSC की तैयारी करना चाहती हैं ।
इसी प्रकार शास. हाय स्कूल भौती की छात्रा आरती लोधी पुत्री श्री चंदन लोधी जी की बेटी ने भी दसवीं में 94% अंक प्राप्त कर शास. हाय स्कूल भौती से सेन्टर टॉप किया है। आरती के द्वारा बताया गया है की मेंने अपनी पढाई स्कूल एवं मां पीतांबरा कोचिंग सेंटर भौंती से की अगर हम कोचिंग नहीं जाते पड़ने तो सायद हमारी इतनी प्रतिशत नहीं बनती हमारे कोचिंग वाले श्री अनिल सर जी का मेरी पढाई मे बहुत योगदान है इस प्रकार से घर के लोगो ने भी और पूरे भौंती के लोगों उनके मित्रों व सभी मित्रों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें