Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: केवड़िया गुजरात से लौटा मां तुझे सलाम दल, विभिन्न खेलों में पारंगत पांच विधाओं खेल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं मेधावी बालिका महिला खिलाडियों का दल, एक स्वर में कहा थैंक्यू महाराज साहब

शुक्रवार, 26 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह सरकार में सीनियर केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया अपनी खास शैली से लोगों के दिल जीतने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के वृद्ध मुसाफिरों को रोजाना इस्तेमाल में आने वाला सामान निशुल्क देकर खुद, या अपने प्रतिनिधि भेजकर उनकी कुशलता की कामना कर उन्हे यात्रा पर रवाना और वापसी पर माला पहनाकर दिल जीत लेती हैं तो कभी युवाओं के दिल जीतने से पीछे नहीं रहती। इसी बात का उदाहरण आज हम लेकर हाजिर हैं। जिसमें शिवपुरी की बालिकाओं ने माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत पहली बार केबड़िया गुजरात पहुंचकर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अवलोकन और भ्रमण किया। इस दल में पांच विधाओं के खिलाड़ी शामिल थे।
जिनको लेकर जिला खेल अधिकारी डॉ. के. के. खरे ने बताया कि मप्र शासन की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में खेलों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है और इन्हीं खेल के विभिन्न खिलाड़ियों को खेल मंत्री के निर्देशन में अब माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत केबड़िया गुजरात ले जाया गया, यह पहली बार हुआ जब विभिन्न खेलों में पारंगत पांच विधाओं खेल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं मेधावी बालिका के रूप में 50 महिला - खिलाड़ी केवड़िया गुजरात गई। इन्हें जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर से माइल स्काईनो बस से रवाना किया गया था। बकोल बालिका उन्हे आराम दायक सफर का अनुभव हुआ। जिसके लिए उन्होंने महाराज को धन्यवाद दिया। सुनिए क्या कहा। 

इन सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, पानी की बोतल, बैग, सेनेटाईजर, मास्क आदि तमाम तरह की सुविधाऐं उपलब्ध करवाई गई। जिससे यह सभी खिलाड़ी अपनी सुरक्षा के साथ केवड़िया गए और वहां से वापस आए हैं। तीन दिनों की इस योजना में जिला खेल अधिकारी डॉ. के. के. खरे स्वयं इन सभी खिलाड़ियो के लिए मोटिवेशन के रूप में साथ में गए थे। इन सभी 50 खिलाड़ियों ने केवड़िया गुजरात पहुंचकर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर नमन करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प भी लिया। साथ ही मंत्री श्रीमंत का यात्रा के लिए आभार प्रकट किया। यही कारण हैं की इस बेहतरीन यात्रा के बाद उक्त बालिकाओं ने एक स्वर में थैंक्यू महाराज कहा।
शिवपुरी वापसी पर उनका अभिनंदन मंत्री श्रीमंत सिंधिया की ओर से कन्या महाविद्यालय जन भागीदारी की अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता ने किया। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129