इन सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, पानी की बोतल, बैग, सेनेटाईजर, मास्क आदि तमाम तरह की सुविधाऐं उपलब्ध करवाई गई। जिससे यह सभी खिलाड़ी अपनी सुरक्षा के साथ केवड़िया गए और वहां से वापस आए हैं। तीन दिनों की इस योजना में जिला खेल अधिकारी डॉ. के. के. खरे स्वयं इन सभी खिलाड़ियो के लिए मोटिवेशन के रूप में साथ में गए थे। इन सभी 50 खिलाड़ियों ने केवड़िया गुजरात पहुंचकर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर नमन करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प भी लिया। साथ ही मंत्री श्रीमंत का यात्रा के लिए आभार प्रकट किया। यही कारण हैं की इस बेहतरीन यात्रा के बाद उक्त बालिकाओं ने एक स्वर में थैंक्यू महाराज कहा।शिवपुरी वापसी पर उनका अभिनंदन मंत्री श्रीमंत सिंधिया की ओर से कन्या महाविद्यालय जन भागीदारी की अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें