शिवपुरी, 29 मई 2023। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन विभागों की सीएम हेल्पलाइन की शिकायत की संख्या ज्यादा है उन्हें अपने निचले स्तर के अमले की मॉनिटरिंग करनी होगी। अधिकारी स्वयं सीएम हेल्पलाइन पर ध्यान दें, सभी संतुष्टि पूर्वक निराकरण बढ़ेगा। इसके अलावा सभी अधिकारियों ने नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ ली। बुधवार 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। इसी के उपलक्ष में बैठक के दौरान नशा मुक्ति की शपथ ली गई। डिप्टी कलेक्टर और सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी अधिकारी शिवांगी अग्रवाल ने बैठक में बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कई गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग , खेल विभाग द्वारा भी शपथ, मैराथन और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर नशा मुक्ति के प्रति युवाओं को जागरूक किया जाए। बैठक में एडीएम विवेक रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें