इसके बाद हम रामपौर दरवाजा गए जहां कलेक्टर रविंद्र जी ने नाले की गंदगी देखकर चिंता जताई थी। नपा अधिकारी और नाला सफाई प्रभारी यशपाल सिंह जाट यहां भी कसोटी पर खरे नजर आए। जब तस्वीरे कुछ इस तरह की दिखाई दीं।
हम ये तो दावा नहीं करते की बाढ़ नहीं आयेगी लेकिन समय रहते जो प्रयास होने चाहिए वो हों तो आफत के समय दिल को तसल्ली मिलती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें