धमाका ने लगाई थी सबसे पहले खबर।क्लिक
आपको बता दें की जिले में एसपी रघुवंश सिंह ने नाबालिग बच्चियों की सलामती के लिए पूरी टीम को टास्क दिया हुआ हैं। 24, 72 घंटे या फिर अधिकतम सात दिन में बच्चियों को खोजना ही होता हैं। इस कदम से जिले में नाबालिग फरारी पर रोक लगेगी। हालाकि ये मामला भागने का नहीं बल्कि एक मासूम और मंद बुद्धि बालिका का हैं, लेकिन चोकस पुलिस ने उक्त बालिका को खोज निकाला। जैसे ही कोतवाली टी आई अमित सिंह को जानकारी मिली उन्होंने रामेश्वर शर्मा को टास्क दे दिया था। उन्होंने सीसीटीवी से लेकर मीडिया और लोगों की मदद से बालिका को सुरक्षित उसके घर सौंप दिया। ये कामयाबी बालिका के मंदबुद्धि होने से अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं जरा देर होती तो परेशानी बढ़ सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें