शिवपुरी। सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी कक्षा 12 के रिजल्ट में आर्ट्स संकाय में खुशी श्रीवास्तव 95.6 प्रतिशत अंक प्रथम स्थान, नित्या शर्मा 93.6 प्रतिशत अंक द्वितीय स्थान, एवं नीतेश झारिया 93.2 प्रतिशत अंक तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार साइंस संकाय में अनुषा पाठक 93 प्रतिशत अंक प्रथम स्थान उज्जवल समाधिया 90.2 प्रतिशत अंक द्वितीय स्थान एवं हेमन्त शर्मा 89.4 प्रतिशत अंक तृतीय स्थान प्राप्त किया । एवं कामर्स संकाय में स्पर्श त्रिपाठी 92.8 प्रतिशत अंक प्रथम स्थान, प्रणव गुप्ता 92.6 प्रतिशत अंक द्वितीय एवं कार्तिकेय उप्पल 92 प्रतिशत अंक तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा 10 के रिजल्ट में अक्षिता अग्रवाल 96.2 प्रतिशत अंक प्रथम स्थान, गुनिका पाठक 92.7 प्रतिशत अंक द्वितीय स्थान, अंजलि अनंत 91 प्रतिशत अंक तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य एवं स्कूल डायरेक्टर श्रीमती गीता दीवान ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें