शिवपुरी। ब्राह्मण समाज का दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 मई सोमवार को शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला कार्यालय पर समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को सौपे गए दायित्वों को निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का अनुरोध किया।प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा, अध्यक्ष राजेंद्र दुबे खजूरी एवं प्रवक्ता व सह पंजीयन प्रभारी महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि फिजूलखर्ची व दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने व सामाजिक समरसता व समाज उत्थान के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण पहल है। ऐसे आयोजनों से परिचय, आत्मीयता और आपसी संबंध प्रगाढ़ होते हैं। विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश के साथ-साथ राजस्थान से भी बर बधू व विप्र बंधु भी शामिल होंगे।उपहार सामग्री
विवाह सम्मेलन में प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप फ्रिज 190 लीटर, अलमारी, दीवान पलंग,एलईडी 32 इंच स्मार्ट, कूलर, रसोई के संपूर्ण बर्तन, सैलो की कुर्सियां, सोने का कांटा, चांदी की पायल, चांदी के बिछिया, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रेस, दीवाल घड़ी, वर एवं वधू के कपड़े ,सुहाग पेटी, गद्दे, तकिया, चादर, रजाई आदि सामग्री समिति की ओर से प्रदाय की जाएगी। इसके साथ-साथ समाज बंधुओं के द्वारा वर-वधू को विभिन्न प्रकार की उपयोगी सामग्री भी भेंट की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, समिति के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा, अध्यक्ष राजेंद्र दुबे खजूरी, संरक्षक महेश शर्मा, वरिष्ठ सचिव अरविंद सरैया, उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राजू शर्मा पिपरघार, सह कोषाध्यक्ष विपिन पचौरी, प्रवक्ता व सह पंजीयन प्रभारी महावीर मुदगल, अरुण भार्गव, संरक्षक श्रीमती शोभा पुरोहित, मीडिया प्रभारी पूनम पुरोहित, राम प्रकाश शर्मा, हरिहर शर्मा, मुकेश पाराशर ,युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज डैढरी, समाजसेवी राकेश शर्मा धोबिनी, राधा बल्लभ शर्मा, नरेंद्र थापक, चंद्रशेखर दांतरे, संजय दुबे खजूरी , व्यवस्थापक अरुण दुबे तरुण दुबे राजवीर शर्मा, बृजेश शर्मा दुलाराआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ब्राह्मण विवाह सम्मेलन समिति ने सभी विप्र बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें