शिवपुरी। आईंटीआई के पास खुदाई में 18 मार्च 2020 को मिलीं भगवान आदिनाथ भगवान की मूर्ति शुक्रवार को जैन समाज को सौप दी गई हैं। जैन प्रभु जिनालय निचला बाजार मंदिर में उक्त मूर्ति रखी जाएंगी। बीते रोज सबसे पहले जैन समाज ने मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से उक्त मूर्ति दिलाने का अनुरोध किया था। जिस पर कलेक्टर रविंद्र कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर औपचारिकता शुरू कर दी थी। लेकिन जब बीते रोज पीएस रेजीडेंसी में जैन समाज के जन संवाद कार्यक्रम में जैन समाज के माणिक जैन ने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की सांगोपांग मूर्ति जैन समाज को सौंपने के लिए मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से निवेदन किया तो श्रीमंत ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए और आज भगवान आदिनाथ की मूर्ति जिला प्रशासन ने जैन समाज को सुपुर्द कर दी गई हैं। जैन समाज ने इसके प्रति सिंधिया परिवार का शुक्रिया अदा किया हैं। ये मूर्तियां शिवपुरी कोतवाली में रखी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें