शिवपुरी।हाल ही में घोषित माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम में जिले के आठ होनहारों ने प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर शिवपुरी को गौरवांवित किया था, इनमें 6 विद्यार्थियों ने हाई स्कूल तो दो ने हायर सेकेण्डरी के प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद जिले सहित प्रदेश भर के मैरिट सूची में आए इन "प्रावीण्य" विद्यार्थियों को मंगलवार को भोपाल के नवीन रविन्द्र भवन पालीटेक्निक चौराहा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित करेंगे। सोमवार की दोपहर जिले के इन आठ होनहार विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर विशेष वाहन से भोपाल रवाना किया। इस दौरान इन विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए डीईओ ने कहा कि जिले के लिए यह गौरव का क्षण है जब एक साथ आठ विद्यार्थी भोपाल में सम्मानित होंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, वत्सराज सिंह राठौड़ सहित विद्यार्थियों के साथ रवाना होने वाले दल में शामिल शिक्षक स्नेह रघुवंशी व शिक्षिका सुनीता राठौर मौजूद थीं। उक्त सम्मान समारोह मंगलवार दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा। ये होनहार होंगे सम्मानित
भोपाल में आयोजित समारोह में जिले के जिन आठ होनहार छात्रों को सीएम शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे उनमें दसवीं की प्रदेश प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान हासिल करने वाले छात्र शुभम शुक्ला, अंश गर्ग, नवां स्थान हासिल करने वाले आदित्य जाटव, परी गर्ग एवं दसवां स्थान हासिल करने वाले निखिल जाटव व विवेक दांगी शामिल हैं। वहीं बारहवीं की प्रदेश प्रावीण्य सूत्री में कृषि संकाय में पांचवा स्थान हासिल करने वाली अंजली राठौर एवं जीव विज्ञान संकाय में दसवां स्थान हासिल करने वाले शिवम गुप्ता शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें