आशा की लोकेशन कूनो नेशनल पार्क के बाहर
कई दिनों से कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता आशा नेशनल पार्क क्षेत्र से बाहर घूम रही है। आशा की सतत निगरानी के लिए टीम 24 घंटे ट्रैक करने में लगी हुई हैं। इसी बीच गुरुवार रात पोहरी थाना क्षेत्र के बुड़ाखेड़ा गांव में ट्रेकिंग टीम मादा चीता आशा की लोकेशन ट्रैस करने पहुंची थी। रात करीब 12:30 बजे ट्रैकिंग टीम को ग्रामीणों ने मवेशी चोर समझते हुए उन्हें भगाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से फायर किया। फायर के बाद भी ट्रैकिंग टीम नहीं भागी तो ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर कर उन पर हमला कर दिया। मारपीट कर ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। ट्रैकिंग टीम पोहरी थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया।
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में ट्रैकिंग टीम के सदस्य उन्हें मवेशी चोर समझ में आए थे। वह आर्मी जैसी ड्रेस पहने हुए थे। पूछने पर भी उनके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया था, इसी के चलते गलतफहमी में यह सब हो गया।
केस दर्ज करवाया
पोहरी थाना क्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा ट्रैकिंग टीम के साथ मारपीट की गई है। शासकीय वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई है। इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज करा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें