- प्रतीक चिन्ह के साथ 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी भेंट की
शिवपुरी। हर क्षेत्र में अंचल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान हाल ही में घोषित एमपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड में प्रदेश व जिले की मेरिट सूची में अब्बल रहे 30 होनहार छात्रों को सम्मानित करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें एमपी बोर्ड की प्रदेश मेरिट में आने वाले जिले के आठ छात्रों के अलावा जिला स्तरीय मेरिट में 10वीं और 12वीं कक्षा में अव्वल आए 8 विद्यार्थियों सहित सीबीएसई बोर्ड में टॉपर रहे 14 विद्यार्थी शामिल थे। इन सभी को मंत्री राजे ने प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ 10 हजार रुपये के प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव,जिला प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे। मंत्री राजे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने यह मुकाम हासिल कर हमें गौरवांवित किया है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आपसे प्रेरित होकर अन्य छात्र भी यूं हीं नाम रोशन करें। इसीलिए आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उनका कहना था कि ऐसा प्रयास करो, कि एक दिन सारी दुनिया आपके कदमों में हो। मंत्री राजे ने छात्रों से कहा कि आप अच्छा करते रहो, शिवपुरी आपके लिए यूं हीं पलक पावड़े बिछाती रहेगी। आप अपना कैरियर बनाओ, अपनी लाइफ बनाओ, किसी की बात मत सुनो। बस अपने दिमाग और सोच को बढाओ क्योंकि आपके दिमाग की वजह से ही आज यहां आपका नाम पुकारा जा रहा है।कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें