Shivpuri शिवपुरी। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव में पोखरण परीक्षण की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज 12 मई 2023 को शिवपुरी यूआईटी में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस बड़ी उत्साह से मनाया गया ।राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के उपलक्ष्य में कैसे हमारे वैज्ञानिकों ने पूर्व में किए गए संघर्षों के बल पर हमारे देश का जो परचम पूरे विश्व में फहराया और कैसे पोखरण परीक्षण हमारे वैज्ञानिकों ने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया, इस बारे में बताया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों एवं संस्था के संचालक राकेश सिंघाई द्वारा सरस्वती वंदन और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत कॉलेज के संचालक व वरिष्ठ प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ के साथ अभिनंदन किया।
संस्था के प्रोफेसर संजीव गुप्ता जी ने कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर शुभकामनाएं दी एवं यह दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में बताया। उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम एवं भारत के महान वैज्ञानिकों द्वारा पोखरण में परमाणु परीक्षण को याद करते हुए बताया की इस परीक्षण से भारत को पूरे विश्व में अलग पहचान मिली ।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि विज्ञान भारती के संगठन मंत्री श्री आशुतोष शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैसे विज्ञान भारती युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में जोड़ने का कार्य कर रही है । और कहा की आज पूरे राष्ट्र में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिवस पर आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल्ली में तकनीकी दिवस के अवसर पर युवाओं को प्रेरणा दी । सिर्फ आज ही के दिन ही नहीं बल्कि हर रोज हमें इनोवेटिव और टेक्नोलॉजी डे बनाना चाहिए, जिससे हमारा देश आगे बढ़कर फिर से विश्व गुरु बने। इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा कॉन्पिटिशन में बनाए गए पोस्टर मेकिंग, प्रोटाइपं मॉडल्स देखे व उनके के विषय में जाना । साथ ही महान वैज्ञानिकों के ऊपर बनाए गए डॉक्यूमेंट्री भी देखी । उसके बाद आइडियाथोन मैं विद्यार्थीयों द्वारा बनाई गई प्रेजेंटेशन देखी और विद्यार्थियों ने अपने अपने विषय को समझाया। बाहर से आए हुए मुख्य अतिथिगण व एक्सपर्ट मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल के डीन डॉ. गजेंद्र दीक्षित जी , डॉ. श्रीमती सविता दीक्षित जी एवं राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की डॉ श्रीमती पूर्णिमा स्वरूप खरे ने विद्यार्थियों को अपने अपने विषय पर व्याखान दिए। और राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर तकनीकी क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया । इसके माध्यम से उन्होंने अपने द्वारा किए गए तकनीकी क्षेत्र में कार्यों का व्याख्यान कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं तकनीक का इस्तेमाल बेहतर जीवन शैली के लिए सकारात्मक उपयोग पर बल दिया । इसके बाद सभी कंपटीशन में विजित विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।डॉक्यूमेंट्री में अयानउल्ला सिद्दीकी,शिवम नामदेव दिवंशी गोस्वामी को आईडियाथोंन में शाश्वत वशिष्ठ, रौनक जैन, मोनिका पाठक एवं सृजन महेंद्र को, पोस्टर मेकिंग में आर्यन अवस्थी, दीपा सिंह, तनवी अग्रवाल,शिवानी रावत को एवं प्रोटोटाइप मॉडल मेकिंग में अयान खान, मयंक ओझा राज गुप्ता , प्रिंस सोनी, हितार्थ भार्गव एवं अयान रोहिल्ला को मेडल तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात संस्था के संचालक डॉ राकेश सिंघई जी ने मुख्य अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया । डॉक्टर सिंघई ने अपने उदबोधन में तकनीक का उपयोग मानव जाति के कल्याण के लिए किए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम को विज्ञान भारती एवं मप्र कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से संस्था में सफलता पूर्वक मनाया गया । शहर के स्कूल हैप्पी डेज स्कूल और भोपाल आदि से आए छात्रों ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागी की और कॉन्पिटिशन में भाग लिया। इसके लिए डॉ सिंघई जी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं उनको शुभाशीष दिया।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर एस.के धाकड़ ने सभी अतिथिगणों व विज्ञान भारती से आए संगठन मंत्री श्री आशुतोष शर्मा एवं अन्य विद्यालयों से आए सभी शिक्षकगणों व विद्यार्थीयों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को राष्ट्रीय तकनीकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देकर इस कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नम्रता गुप्ता एवं सुश्री भव्या शुक्ला द्वारा किया गया। कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रियंक लोहिया और रौनक जैन, आर्यन अवस्थी द्वारा सूचना संपादित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें