शिवपुरी। नगर पालिका की कार्यप्रणाली हमेशा से ही विवादों के घेरे में रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायत का। शिकायतकर्ता नितिन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर बायपास पर उनकी पारिवारिक भूमि व घर है। थीम रोड़ निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा पत्ते वालों की कोठी तक पेबर टाइल्स लगा दिए गए और जहां से शिकायतकर्ता की भूमि की शुरुआत होती है वहां से कार्य नहीं किया गया। जिस कारण बारिश होते ही उनके घर के सामने कीचड़ जमा हो जाती है तथा वाहन निकालना मुश्किल होता है व कई बार चोटिल भी होना पड़ा है। उक्त समस्या के समाधान हेतु 12 मार्च 2023 को उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।
जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी व उपयंत्री द्वारा झूठी जानकारी सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराते हुए कहा गया कि शिकायतकर्ता से संपर्क कर उक्त अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया।शिकायतकर्ता द्वारा नवीन रोड की मांग की जा रही है। जो पूरी नहीं की जा सकती। अभी उस स्थान पर मुरम डलवा दी गई है।
उक्त संदर्भ में शिकायतकर्ता का कहना है कि नगरपालिका अधिकारी द्वारा कभी उनसे संपर्क नहीं किया गया और न ही उनके द्वारा किसी प्रकार का निरीक्षण किया गया व मुरम डलवाई गई है। मेरे द्वारा तो थीम रोड़ का कार्य जो कि मेरे घर के सामने पेवर टाइल्स का अधूरा छोड़ दिया है बस उसे पूरा कराने की कहा है। नगर पालिका अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर झूठी जानकारी दर्ज करा मेरी शिकायत को मांग में बदलकर हठधर्मिता दिखा बंद करा दिया गया है। इस प्रकार नगर पालिका द्वारा मेरे शिकायत करने के अधिकार का अतिक्रमण किया गया है वहीं मिथ्या जानकारी देकर मुख्यमंत्री जी की हेल्पलाइन सुविधा का भी मज़ाक बनाया है। शिकायतकर्ता उक्त संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री सिंधिया जी व कलेक्टर से संज्ञान लेने व कार्यवाही हेतु निवेदन कर मांग की है। जिससे नगर पालिका की अंधेर नगरी वाली कार्यप्रणाली के प्रकोप से आमजन बच सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें