भोपाल। प्रदेश मंत्रिमंडल की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को भोपाल में आयोजित 'मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल' कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। मुख्यातिथि सीएम शिवराज सिंह की गरिमामय उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन को लेकर मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने ट्वीट किया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी और केंद्रीय मंत्री श्री @byadavbjp जी की गरिमामयी उपस्थिति मेंभोपाल में आयोजित 'मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल' कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
युवा मध्यप्रदेश की तरक्की का आधार हैं। "मेगा जॉब फेयर" जैसे आयोजन उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो रहे हैं।
@यशोधरा राजे सिंधिया
उन्होंने एक और सुखद जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व में भोपाल में तैयार हो रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के "ग्लोबल स्किल पार्क" का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में हैं। यह स्किल पार्क युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध कराने में बहुमूल्य रत्न साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें