सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर संस्था एवं जिले को गौरवान्वित किया। कक्षा 10th में 109 विद्यार्थियों में से 97 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, हायर सेकेंडरी में 71 में से 57 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । हायर सेकेंडरी में प्रशिता जैन , अक्षरा बंसल , सौम्या शर्मा , कृतिका जैन और बंदना धाकड़ ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। हाई स्कूल में दीपांश कुशवाह , अनुराग लोधी ,फरहान खान , राजकुमार धाकड़ , हर्षिता मंगल, निकिता धाकड़, राधिका गोयल , अंशी अग्रवाल ,हिमानी मित्तल ,आस्था पांडे, राज रावत, अनमोल अग्रवाल और ललिता सेन आदि विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक सफलता के अवसर पर संस्था संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर , प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विषम थे हालत फिर भी पाई सफलता
जो लोग स्कूल संचालक बिंदु छीब्बर को करीब से जानते हैं उनको मालूम होगा की उनके बेटे के दुर्घटना में गंभीर घायल होने के चलते वे मुसीबत में आ गई थीं। लेकिन हजारों बच्चे जो उनके स्कूल में पढ़ते हैं उनके भविष्य से किसी तरह का खिलबाड़ न हो इसकी जिमेदारी स्कूल स्टाफ पर आई और खुद बिंदु जी ने लगातार स्कूल से जुड़ाव रखते हुए मॉनिटरिंग की। वे बेटे की परवाह के साथ स्कूल आती रहती थीं और स्टाफ को प्रेरित करती थीं। उनके इसी परिश्रम का परिणाम हैं की विद्यार्थी प्रदेश से जिला स्तर तक सफल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें