
धमाका अलर्ट: विजयपुरम कोचिंग से आरव राठौर की साइकिल चोरी, बाल चोर सीसीटीवी में कैद
शिवपुरी। नगर में साइकिल चोर गिरोह ने आतंक बरपा दिया है। कोचिंग सेंटर के साथ खेल मैदान गैंग के निशाने पर हैं। गैंग इसलिए कहेंगे की कोतवाली पुलिस ने बीते रोज पोलो ग्राउंड खेल मैदान से बच्चों की साइकिल चुराने वाले को पकड़ा था फिर भी साइकिल चोरी जा रही हैं। जबकि टीआई अमित सिंह ने छह साइकिल भी उस चोर से बरामद की थी। वह चोर अभी पुलिस का मेहमान हैं लेकिन कोई भी दिन ऐसा नहीं जब कहीं न कहीं साइकिल चोरी कीवारदात घटित नहीं होती। लोगों ने बताया की पुलिस को जाल फैलाकर चोरों को पकड़ना होगा। आज फिर एक साइकिल चुराई गई हैं। नगर के विजयपुरम कॉलोनी स्थित मंजू मैडम के घर साइकिल से ट्यूशन पढ़ने गए आरव राठौर पुत्र ब्रजेश राठौर की साइकिल चोरी चली गई। सुबह 11 बजे उसने कोचिंग के बाहर साइकिल खड़ी की लेकिन जब साढ़े बारह बजे बाहर आया तो देखा साइकिल गायब हैं। सीसीटीवी खंगाले तो एक बाल चोर साइकिल ले जाता दिखाई दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई हैं साइकिल 6500 रुपए की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें