शिवपुरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रान्त द्वारा सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर में जारी प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में शामिल स्वयंसेवकों का पथ संचलन आज रविवार को नगर में निकाला। सरस्वती विद्यापीठ में 15 मई से 4 जून तक प्रथम वर्ष वर्ग का आयोजन जारी है। इस वर्ग के वर्गाधिकारी डॉ. जेएस नामधारी के अनुसार रविवार को सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वयंसेवकों का पथ संचलन शाम 6 बजकर 30 मिनिट से आरम्भ हुआ। यह संचलन वीर तात्या टोपे स्मारक से शुरू होकर गुरुद्वारा रोड, झांसी रोड, टोंगरा रोड होकर वापिस वर्ग स्थल सरस्वती विद्यापीठ पर समाप्त हुआ। इस दौरान स्थान स्थान पर शहरवासियों द्वारा संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बता दें की 21 दिवसीय प्रथम वर्ष वर्ग में मध्यभारत के करीब 31 जिलों से 40 साल की आयु वर्ग के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। इनमें स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक, पत्रकार, अधिवक्ता, इंजीनियर, चिकित्सक, व्यवसायी शामिल हैं।
डॉ सुखदेव क्लीनिक पर किया स्वागत
नगर के मां राज राजेश्वरी मंदिर के पास डॉक्टर सुख देव गोतम क्लीनिक पर पुष्प वर्षा कर संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।
सिख संगत ने गुरुद्वारा पर किया स्वागत
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें