
धमाका अच्छी खबर: गांधी चोक पर पटवाओं के लिए लगे पांच फीट तक पाइप, जाम से मिलेगी निजात, खुशी में मुन्नी पटवा ने दी चाय पार्टी, ट्रैफिक प्रभारी यादव रहे मौजूद
शिवपुरी। नगर के व्यस्ततम इलाके गांधी चौक पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित रहती है जिसके चलते आज नगर पालिका द्वारा गांधी चौक में जहां पटवा बैठते हैं वहां लोहे की जाली लगाई गई है। क्योंकि पटवा लोग अपना सामान 10-10 फीट आगे सड़क पर रख लेते हैं जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है। जाली लग जाने से वे अब पांच फीट के अंदर ही रहेंगे एवं जाम की स्थिति भी निर्मित नहीं होगी और चौराहे की सुंदरता भी बनी रहेगी। खास बात ये हैं की इस कार्रवाई का पटवा लोगों ने भी हृदय से स्वागत किया है। इसकी बानगी ये रही की सुबह-सुबह मुन्नीबाई के साथ ट्रेफिक प्रभारी रणवीर यादव और नपा की टीम ने चाय पार्टी की। मुन्नी बाई ने खुश होकर चाय पार्टी दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें