शिवपुरी। नगर में मंगलवार की रात पोने बारह बजे ग्वालियर बायपास पर एक खड़ी यात्री बस में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। फिर फरार होने के फेर में बीच सिटी से ट्रक को दौड़ाया। गनीमत रही रास्ते में कोई चपेट में नहीं आया। बाद में पीछा करती पहुंची यात्री भदौरिया बस के स्टाफ ने बस को रूकवाया और कोतवाली ले कर गया। इस पूरी स्टोरी में चालकों का शराब सेवन कर भारी वाहनों को चलाना गंभीर बात हैं। वही बीच सिटी में भारी ट्रकों के आवागमन से थीम रोड की मुन्ना बैंड बजती जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें