Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: करोड़ों के सेनेट्री पेड़ घोटाले में स्थानीय तीन बड़े नाम की थोक बंद शिकायते आई, कथन लेकर दर्ज होंगी एफआईआर, दिन में पीड़ित महिलाओं ने डाला कोतवाली पर डेरा, किया हंगामा, अग्रिम जमानत कराने आए वकीलों को लेकर किया हंगामा

बुधवार, 24 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के फतेहपुर इलाके में संचालित किए गए करोड़ों के सेनेट्री पेड़ घोटाले में बुधवार को नगर के तीन बड़े नामों की शिकायत पुलिस को थोक बंद मिली हैं। अब ये नाम एफआईआर में जुड़ सकते हैं, इसकी संभावना बढ़ गई हैं। टीआई अमित सिंह भदौरिया ने कहा की कथन लेने के बाद उनके विरुद्ध केस दर्ज किया जायेगा। इसी मामले में पहले दर्ज एफआईआर में चार लोगों पर पुलिस केस दर्ज किए  हैं। जबकि आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात आज टी आई अमित सिंह ने कही। इधर बुधवार को दिन में पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली पर डेरा डाले रखा। हंगामा होता रहा। पुलिस ने बमुश्किल इनको समझाया। दरअसल आज कुछ लोग फैक्ट्री इलाके में देखे गए। महिलाओं ने पूछा की आप लोग कौन हैं, तो उन्होंने दिल्ली से आए वकील बताते हुए यह भी कहा की वे अग्रिम जमानत कराने आए हैं। इस पर महिलाओं ने वकीलों को बंधक बना लिया और हंगामा किया। जानकारी पर पुलिस मौके पर गई और वकीलों को कोतवाली लेकर आई। पीछे से महिलाओं ने कोतवाली में आमद दर्ज कराकर अग्रिम जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा की हमारी खून पसीने की कमाई फेक्ट्री वाले लूटकर ले गए अगर उनको पकड़ने की बजाए छोड़ा गया तो हमारा धन वापिस कैसे मिलेगा। जिस पर टी आई अमित सिंह ने मोर्चा संभाला और महिलाओं को बताया की पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी हम उनके काफी करीब पहुंच गए हैं। 
ये हैं पूरा मामला
शिवपुरी से सैनिटरी पेड निर्माण कंपनी ने लगभग 1800 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर उनके करोड़ों रुपए लिए और बदले में चंद रुपए हर महीने दे रही थी। इसी बीच कुछ जागरूक लोगों ने पूरा प्रोसेस समझा तो बात समझ आई की ये घाटे का सौदा हैं और जो लोग फैक्ट्री खोलकर लोगों से पैसे लगवा रहे हैं वे भाग सकते हैं। तब तक नोकरी के नाम पर इसी फेक्ट्री में महिला से रुपए ऐंठ लिए जाने की शिकायत कोतवाली में हुई तो केस दर्ज हुआ, आरोपी पकड़ा गया फिर जमानत पर निकल गया। पीछे से कंपनी भाग गई है। इधर कोतवाली पुलिस ने ARTIST CSV9 कंपनी के मालिक चंद्रशेखर वर्मा पुत्र पन्नालाल वर्मा निवासी महोबा उत्तर प्रदेश के खिलाफ 420सी सहित 406, 409 आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, धोखाधड़ी का शिकार हुई महिलाओं का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। आज महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के मालिक चंद्रशेखर वर्मा की ओर से एक महिला सहित एक पुरुष शिवपुरी पहुंचे थे। जिन्होंने अपने आप को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताया था। जिसकी भनक धोखाधड़ी का शिकार हुई महिलाओं को लग गई तो गुस्साई महिलाओं ने उन लोगों की खींचतान कर दी। मामले की भनक लगते ही कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से आये लोगों को महिलाओं से किसी तरह छुड़ाया और कोतवाली ले आई। छानबीन करने आए हैं हम
बताया गया है कि दिल्ली से एक महिला और पुरुष वकील शिवपुरी पहुंचे थे। वह सीधे फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाले ARTIST CSV9 कंपनी के अतुल नाम के एजेंट से मिलने पहुंच गए थे। इस बात की भनक जैसे ही महिलाओं को लगी तो मौके पर काफी महिलाएं एकत्रित हो गई, और पूछताछ के बाद उनकी खींचतान कर दी। काफी देर तक फतेहपुर क्षेत्र में बवाल होता रहा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और उन्हें अपने साथ कोतवाली ले आई। जहां दिल्ली से आए वकीलों ने बताया की वह इस केस की जानकारी जुटाने आए थे। यह हमारा पेशा है वहीं महिलाओं का कहना था कि वकील आरोपी को जमानत पर छुड़ा ले जाएंगे। इसके बाद हमें कुछ भी हाथ नहीं लगेगा। महिलाओं ने कोतवाली में कहा कि आरोपियों को जमानती नहीं मिलनी चाहिए। उन्हें पहले पुलिस गिरफ्तार करे और उनके पैसे दिलवाए। इस बीच कोतवाली में वकीलों और पीड़ित महिलाओं का पुलिस द्वारा आमना-सामना भी करवाया गया। महिलाओं का पुलिस से कहना था कि वकीलों से आरोपियों का पता पूछे और उन्हें गिरफ्तार करें। घंटों चले ड्रामे के बाद कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया ने महिलाओं को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आश्वस्त किया। तब कही जाकर मामला शांत हुआ। कोतवाली प्रभारी का कहना था कि पुलिस लगातार आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129