
धमाका अलर्ट: करोंदी, वन विहार में रात भर से गुल बिजली, ये कैसा साल भर मेंटिनेंस, पत्ते हिले बिजली गुल
शिवपुरी। बिजली कंपनी साल भर संधारण के नाम पर अलग अलग इलाकों की बिजली काट रही हैं फिर भी जरा सी हवा चल जाए और पत्ते हिलते ही बिजली गुल हो जाती हैं। ऐसा लगता हैं की बिजली कंपनी हवाये चलने का ही इंतजार करती हैं। बीती रात यही हुआ जब तेज हवा चली फिर बारिश होने लगी लेकिन नगर अंधकार में डूब गया। स्थानीय अधिकारियों या कस्टमर केयर का नंबर हैं नहीं इसलिए देर रात बिजली आई। उसमें भी नगर के करोंदी, वन विहार कॉलोनी में तो बिजली रात भर गुल रही। दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं आई थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें