
धमाका अलर्ट: नपा, पीडब्ल्यूडी जरा ध्यान दीजिए, आखिर क्यों थीम रोड की पेवर्स काटकर किया जा रहा पिलर्स बीम का निर्माण, पैदल केसे चलेंगे लोग, आड़ में अतिक्रमण भी होगा
शिवपुरी। नगर में बिना प्लानिंग के कई काम होते आए हैं जिनका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता हैं। सरकारी रूपया जिसमें आम जनता की गाढ़ी कमाई भी शामिल होती हैं वह भी बरबाद होती हैं। ठीक ऐसा ही इन दिनो नगर की ड्रीम थीम रोड पर होता दिखाई दे रहा हैं। दरअसल ट्रैफिक प्रभारी नगर के माधव चोक, गुना नाके पर थीम रोड के पेवर्स पर वाहन खड़ा देख चालान काट देते हैं। यह भी समझाते हैं की यह पैदल चलने के लिए लगाई गई हैं। लेकिन इसी पेवर्स पर इन दिनों पिलर्स का निर्माण किया जा रहा हैं। अच्छी खासी मोटाई के पिलर्स बीम थीम रोड की पेवर्स को काटकर तैयार किए जा रहे हैं। शायद कुछ ठोस मकसद होगा लेकिन सवाल ये हैं की क्या इनपेवर्स के बीचों बीच पिलर्स के निर्माण से लोग पैदल कहां चलेंगे। दूसरी बात जो लोग।डामर की सड़क और फिर पेवर्स के बाद पीछे रहते हैं वे अब इन पिलर निर्माण के बाद आगे नहीं आयेंगे ? इतना ही नहीं क्या इनकी आड़ में वाहनों की पार्किंग भी नहीं होगी ? नगर के जागरूक लोगों का कहना हैं की अच्छा होता अगर उक्त पिलर का निर्माण थीम रोड के पेवर्स को छोड़कर किया जाता। नपा और पीडब्ल्यूडी को जरा ध्यान देना चाहिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें