
तीन दिवसीय एडवेंचर एवं वाटर टूरिज्म की कार्यशाला का आयोजन सतपुड़ा की रानी पर्यटन नगरी पचमढ़ी में किया गया
पचमढ़ी। मध्य प्रदेश शासन पर्यटन बोर्ड के तत्वावधान में तीन दिवसीय एडवेंचर एवं वाटर टूरिज्म को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन सतपुड़ा की रानी पर्यटन नगरी पचमढ़ी में किया गया। जिसमें पर्यटन बोर्ड के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला साहब एवं मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के एमडी कौशलेंद्र विक्रम सिंह पूर्व कलेक्टर ग्वालियर एवं चेयरमैन एडवेंचर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया तेजवीर सिंह आनंद द्वारा अपना मार्गदर्शन दिया गया इस अवसर पर पर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्य कुंवर अरविंद सिंह तोमर द्वारा शिवपुरी जिले के कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी एवं datcc की समस्त टीम द्वारा जिले में पर्यटन क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुसार शिवपुरी जिले में पर्यटन ग्राम होमस्टे फार्म स्टे के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और नवाचार के जरिए पर्यटकों को आकर्षित करने की योजनाओं और पर्यटक स्थलों पर साफ सफाई के साथ-साथ जानकारी हेतु साइन बोर्ड और महिलाओं को सुरक्षित पर्यटन से जोड़ने तथा तथा कूनो पालपुर अभ्यारण मैं शिवपुरी जिले के अहिरा गेट और माधव नेशनल पार्क के नजदीक चल रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी एवं एवं मध्य प्रदेश पाटन बोर्ड के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला जी को शिवपुरी जिले का कैलेंडर एवं कॉफी टेबल बुक उन्हें भेंट की और मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से आए एडवेंचर टूर ऑपरेटर को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आमंत्रित किया जिले के पर्यटन संबंधी जानकारी एवं एवं वाटर स्पोर्ट तथा एडवेंचर पर्यटन में शिवपुरी जिला मैं बेहतर संभावनाओं को बताते हुए जानकारी साझा की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें