
आखिर शिवपुरी की लुधावली गौ शाला में गायों की मौत क्यों हो रही हैं
शिवपुरी। आखिर शिवपुरी की लुधावली गौ शाला में गायों की मौत क्यों हो रही हैं। नपा नगर की सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं को लुधावली गौ शाला लेकर जाती हैं। लेकिन कुछ गायों की मौत हो जाती हैं। गौ शाला में सेवा देने वाले समाजसेवी राजकुमार राठौर ने बताया की उनकी ठीक से देखरेख नहीं की जाती और न ही उपचार मिलता। जिससे उनकी मौत हो जाती हैं। इधर कुछ युवाओं ने बताया की गर्मी के दिनों में गायों को सुखा भुस खिलाया जा रहा हैं। कोई देखरेख नहीं की जाती। जब मौत होती हैं तो किसी कीड़े के काटने से मौत हो जाने की दलील दी जाती हैं। हर चतुर्वेदी, नीलेश शर्मा, दीपक ठाकुर आदि गो सेवक युवाओं ने कहा की एकतरफ cm शिवराज पशुओं के उपचार के लिए एंबुलेंस चला रहे हैं तो दूसरी तरफ गौ शालाओं में कोई इंतजाम नहीं हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें