शिवपुरी। भले ही प्रशासन ने बोर्ड लगाकर विष्णु मंदिर इलाके में अवैध रेत बजरी गिट्टी के फड़ो और वाहनों पर रोक लगा दी, परंतु वास्तविकता यह है कि दिन के समय चोरी छिपे 4 से 6 ट्रक ट्रोले माल लेकर अब भी आ रहे हैं। यह माल शासकीय जमीन पर रखा जा रहा है, साथ ही अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली प्रशासन की जमीन पर खड़े हो रहे हैं, जिनके नंबर भी नहीं है। ऐसा ही एक वाकया गुरुवार की रात हुआ जब रात्रि लगभग 9:45 पर एक ट्रक क्रमांक MP33H244 निकलकर विष्णु मंदिर की तरफ जाता दिखा। जहां मेला ग्राउंड के सामने सड़क के दोनों और दोपहिया वाहनों की पार्किंग हो रही है। बीच में पैदल चलने और वाहनों के निकलने के लिए 30 फीट की सड़क पार्किंग से सिकुड़ जाती है इसके बावजूद ट्रक ने प्रवेश किया। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। यह सोचने वाली बात है कि रेत, ईट इन दबंगों को ना तो प्रशासन का खौफ है ना ही जनता का ख्याल, यदि भीड़ में कोई हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। नियमानुसार सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक कोई भी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकता हैऔर यदि करता है तो उस पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाता है जिसके बोर्ड यातायात विभाग ने चिंताहरण मंदिर के सामने लगाएं हैं, सिद्धेश्वर मेले के समय में कम से कम रात्रि 12 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक है लेकिन दो बत्ती चौराहा अवैध एंट्री का प्रवेश द्वार बन गया है जहां ना तो पुलिस के कैमरे काम कर रहे हैं और ना ही अवैध ट्रकों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक है। प्रशासन को इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई हादसा ना हो। प्रशासन ने जगह को खाली कराया हैं तो इस सर्वधर्म समाज (हिंदू मुस्लिम और जैन) की जमीन का उपयोग बेशकीमती जमीन का उपयोग ऑटो स्टैंड या चौपाटी बनाने के लिए किया जा सकता है जिसका प्रस्ताव नगर पालिका से 1 वर्ष पूर्व आया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें