
धमाका अलर्ट: जरा ध्यान दीजिए, नाई की बगिया शिवपुरी से यह बच्ची रिमझिम सात साल खो गई है किसी को मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें
शिवपुरी। जरा ध्यान दीजिए, नाई की बगिया शिवपुरी से यह बच्ची खो गई है किसी को मिले तो थाने पर संपर्क करें। कोतवाली पदस्थ रामेश्वर शर्मा ने बताया की रिमझिम 7 साल पुत्री नरेश सूर्यवंशी आज शनिवार सुबह अचानक घर से कहीं चली गई हैं। उसकी मानसिक हालत पूरी तरह ठीक नहीं हैं। सुखदेव अस्पताल तक उसकी लास्ट लोकेशन मिली हैं, अगर किसी को दिखाई दे तो कोतवाली में रामेश्वर शर्मा जी के मोबाइल नंबर 95893 96420 या फिर धमाका के नंबर 9826211550 पर सूचित कीजियेगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें