मिल गई हैं। हालत बेहद खराब थे जबकि यह रास्ता पोहरी, बैराड़, श्योपुर ही नहीं कई हारों को जोड़ता हैं। रेलवे स्टेशन के लिए भी यही मार्ग हैं। आज जहां ठेके लगवाए गए उनके लिए वहां पेवर्स एवं टीनसेड भी नगर पालिका द्वारा लगाकर दिया जाएगा, रात्रि में लाइट लगाई जाएगी ये बात नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा सीएमओ केएस सगर, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने कही। शिवपुरी शहर में पहला हॉकर जोन पोहरी बस स्टैंड पर बनकर तैयार होगा।
पोहरी बस स्टैंड के सामने रोड किनारे जहां ठेले लगे हुए थे ऑटो वालों को स्थान दिया गया है उसे नगर पालिका द्वारा ऑटो स्टैंड घोषित किया गया है। अब देखना होगा की ऑटो वाले अपनी मनमानी कर सड़क पर जाम न लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें