Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: घोटालों की शिवपुरी में अब सेनेट्री पैड नौकरी कांड, नौकरी का झांसा देने वाला चंद्रशेखर वर्मा गिरफ्तार

रविवार, 14 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। करोड़ों की सीवर परियोजना, करोड़ों की मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना, करोड़ों के सहकारिता घोटाले से लेकर मुर्दों के नाम पर रुपए खा जाने वाली शिवपुरी में अब सेनेट्री पैड कांड अंजाम दे दिया गया हैं। देश भर में नोकरी के लिए धक्के खा रहे लोग आजकल किसी भी झांसे में आसानी से आ जाते हैं। उन्हे कोई नौकरी दिलाने का वादा करदे तो वंदे सेटिल्ड फैमली, कार, बंगला, शादी, बीबी, बच्चों के सपने देखने लगते हैं, लेकिन ठेस तब लगती हैं जब नौकरी का झांसा देने के नाम पर उन्हें कोई चंद्रशेखर वर्मा जैसा बंदा मिल जाता हैं जो नोकरी तो नहीं देता लेकिन मोटी रकम हड़प लेता हैं। कोतवाली पुलिस के जांबाज टी आई अमित सिंह ने आज आरोपी चंद्रक्षेखर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले इसके विरोध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। 
पूरा मेला समझिए क्यों हुआ केस दर्ज, किसने कराया
दरअसल रवि कुमार वाल्मीकि पुत्र कालीचरण वाल्मीकि उम्र 42 साल नि. बबीना जिला झांसी उ.प्र. ने कोतवाली में शिकायत की थी कि आरोपी सी.एस वर्मा द्वारा उसके साथ 3,42,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। वह सी.एस वर्मा निवासी ग्राम किलोआ जिला महोबा उ.प्र. को पहले से जानता था इसलिए वह उसके झांसे में आ गया। वर्मा ने बताया कि उसकी सी. एस. व्ही. ब्रांड कंसलटैट कंपनीशिवपुरी में संचालित है। यह कंपनी सैनेट्री पैड पैक करने का काम करती है। इसके एवज में वह नौकरी देती है। जिसमें एक माह में 400 सैनेट्री पैड पैक करने होते है। इसके एवज में उसे 8 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दी जाती है। जिस पर रवि ने पत्नि वंदना चौटाला की नौकरी लगवाने की बात कही और सी. एस वर्मा की सी. एस. व्ही. बांड कंसलटेक कंपनी के ऑफिस में बीते माह 15 अप्रैल को 2,52,000 रूपये नगद दिये और अपनी पत्नी का आधार कार्ड की फोटोकॉपी दी। उसके बाद आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नि की जॉइनिंग लेटर आठ से दस दिन में मिल जाएगा और कहा कि और भी लोग कंपनी में नौकरी करना चाहे तो कर सकते है।
इसके बाद रवि ने बीते 13 मई को आरोपी सीएम वर्मा को फोन कर अपनी पत्नि की जॉइनिंग की बात पूछी तो आरोपी कहने लगा कि पहले तुम्हे एक लाख रुपए देने होंगे उसके बाद जॉइनिंग लेटर मिलेगा। जिस पर रवि ने उसके उसके फोन पे मोबाईल न. 7607698571 पर पहले 70 हजार रुपए उसके बाद, 20 हजार रूपए सहित दो बार में 90 हजार रुपए डाले। जब पीडित ने उससे जॉइनिंग लेटर की मांग की तो आरोपी उसे गुमराह करने लगा। जिसके चलते पीडित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में की। जहां पुलिस ने आरोपी सीएस वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया और आज पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
ये बोले टी आई अमित
टी आई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अभी एक ही व्यक्ति सामने आया है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129