चार टैंकर चोरी को लेकर कोतवाली टी आई अमित सिंह ने अज्ञात पर केस दर्ज किया हैं। लेकिन नपा परिषद में कर्मचारियों की ड्यूटी होने के बावजूद टैंकर चोरी जाना बड़ा मामला हैं।
ये दर्ज हुई रिपोर्ट
सूचनाकर्ता जमील अहमद पुत्र अब्दुल कादिर उम्र 61 साल निवासी ससपुरा शिवपुरी ने उपस्थित ओकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मै नगर पालिका शिवपुरी मे वाहन प्रभारी के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हूँ ।। मै नगरपालिका शिवपुरी में पिछले 39 वर्ष से कार्यरत हूँ एवं वाहन प्रभारी का काम पिछले 6 माह से देख रहा हूँ। नगर पालिका में पानी की सप्लाई शहर मे करने हेतु टेन्कर शासन द्वारा प्राप्त होते हैं जो नगर पालिका में अभी कुल 28 टेन्कर है। जिनसे शहर में निःशुल्क पानी की सप्लाई की जाती है एवं आवश्यकता होने पर शहर के किसी भी स्थान पर निःशुल्क छोड़ दिया जाता है जो बाद मे नगरपालिका द्वारा उठा लिया जाता है। जो दिनांक 20/05/2023 को नगरपालिका मे टेन्करों की गिनती की गई जो नगरपालिका में 24 टेन्कर होना पाये गये, शेष चार टेकर का कोई पता नहीं चला। शहर के विभिन्न स्थानो पर जहाँ टेन्कर खड़े किये जाते थे एवं नगरपालिका कार्यालय में पता किया एवं टेन्कर ले जाने वाले चालको से भी पूछा जी चार टेन्करों के सम्बन्ध मे कोई जानकारी प्राप्त नही हो सकी। जो इस बारे मे आज सी. एम. ओ. महोदय को अवगत कराया गया जिन्होने थाना कोतवाली पर एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु निर्देश दिये। टेन्कर काफी पुराने थे। मुझे उनकी कीमत का अभी अन्दाजा नही है जो मे नगरपालिका के पुराने दस्तावेज देखकर कीमत बता दूंगा। 1 कोई अज्ञात चोर उक्त चारों टेन्करों को चोरी कर लिया गया है। टैन्कर की तलाश की जाकर कार्यवाही की जाये। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर पर केस दर्ज किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें