इसमें राधौगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह, वहीं छतरपुर जिले की महाराजपुर सीट से सोनिया गांधी के करीबी रहे सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी निधि चतुर्वेदी, लहार से दिग्गज नेता डॉ गोविंद सिंह, पिछोर से केपी सिंह, मुरैना जिले की दिमनी सीट से मौजूदा विधायक रविंद्र सिंह तोमर, भिंड के लहार से डॉक्टर गोविंद सिंह, ग्वालियर दक्षिण से रश्मि पवार, भितरवार से लाखन सिंह, डबरा से सुरेश राजे, चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, राजनगर से सिद्धार्थ सिंह बुंदेला, गुनौर से शिवदयाल बागरी, पन्ना से दिव्या रानी, कटंगी से टामलाल सहारे, विदिशा शशांक श्री कृष्ण भार्गव, अमरवाड़ा प्रिया नाथ, भोपाल उत्तर आतिफ अकील, इछावर मेघा परमार, ब्यावरा रामचंद्र दांगी, खातेगांव दीपक जोशी, कसरावद सचिन यादव, झाबुआ विक्रांत भूरिया, उज्जैन उत्तर नूरी खान और बडनगर से मुरली पोरवाल जैसे नाम का उल्लेख हैं। सोशल मीडिया पर यह मध्यप्रदेश विधानसभा के कांग्रेस के 24 प्रत्याशियों की सूची वायरल हुई है। इस सूची में कांग्रेस की कई प्रमुख सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने का दावा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें