Pritam Lodhi or Dhirendra Krishna Shastri: बीजेपी में वापसी के बाद उमा भारती के भतीजे प्रीतम लोधी अचानक बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के फैन हो गए हैं. एक वायरल तस्वीर हमारी बात की पुष्टि कर रही हैं.
इधर वापसी के बाद प्रीतम ने कहा था कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रामकथा करते हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. हालांकि, पिछले साल नवम्बर माह में प्रीतम लोधी और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक-दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे थे.बीजेपी से निष्कासन के बाद प्रीतम लोधी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री पापी हैं. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने गुस्सा होते हुए कहा था कि "वह (प्रीतम लोधी) मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा." खैर राजनीति ही कहिए जिनके लिए दो समाज आमने सामने आ गए थे आज तस्वीर का रुख बदल चुका हैं. हालाकि ये तस्वीर कब और कहां की हैं ये धमाका दावा नहीं करता। वायरल फोटो।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें