
धमाका बड़ी खबर: सुरवाया थाना के ग्राम करई में इंदर आदिवासी पर प्राणघातक हमला, चबूतरे पर बैठने को लेकर सरिया लाठियों से पीटा
शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित सुरवाया थाना अंतर्गत ग्राम करई में एक आदिवासी युवक को गांव के चबूतरे पर बैठना भारी पड़ गया। उस पर जातिसूचक गालियां देते हुए प्राण घातक हमला कर दिया गया। घायल युवक इंदर सिंह पुत्र श्री बुद्धुराम आदिवासी ग्राम करई को जातिसूचक गालियां दी और घर के चबूतरे पर बैठने पर लाठियों एवं सरिया से पिटाई की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।उसे जिला अस्पताल लाया गया हैं। युवक की हालत खराब बताई जा रही हैं। उक्त हमला ग्राम के दुर्गेश और लव कुश धाकड़ पुत्र लोहरे धाकड़ ग्राम करई तहसील व जिला शिवपुरी ने मिलकर किया। पुलिस ने मेडिकल के बाद केस दर्ज करने की बात कही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें