शिवपुरी। बिजली कंपनी ने नगर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी में पुरानी एचटी लाइन नए पोलो पर सालों पहले शिफ्ट कर दी हैं। लेकिन उसके बाद पुरानी लाइन के पोलो को आज तक बीच सड़क से उखाड़ा नहीं गया। इंजीनियर केके शुक्ला के घर के ठीक सामने बीच सड़क पर सीमेंट का पोल लगा हुआ हैं जिससे ट्रेफिक बाधित होता हैं। कॉलोनी में प्रवेश भी बाधित हो रहा हैं। लोगों ने बताया की पोल सीमेंट का होने से बिजली कंपनी के कारिंदों ने रुचि नहीं ली ये लोहे का पोल होता तो हटा देते। हालाकि हम इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते क्योंकि इसी कॉलोनी का एक और पोल प्रदीप पालीवाल जी के घर के ठीक पीछे लगा हैं जो लोहे का हैं। इसमें किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। तब बिजली कंपनी ने नया पोल लगाया था लेकिन लोहे का पुराना तिरछा पोल आज भी सड़क की तरफ झुका हुआ लगा हैं। जो लोगों के लिए परेशानी का सबब हैं। कॉलोनी में अंदर वाहन नहीं जाते।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें