
धमाका लो कर लो बात: सिद्धार्थ लढा के पेट्रोल पंप पर महिला के स्कूटर में भर दिया डीजल, मचा बबाल
शिवपुरी। नगर के बायपास स्थित सिद्धार्थ लढा के पेट्रोल पंप पर एक महिला के स्कूटर में पेट्रोल की जगह डीजल भर दिए जाने को लेकर अच्छा खासा बबाल मच गया। कलेक्ट्रेट में सेवारत महिला ने इस बात को लेकर पम्प अटेंडर की जमकर क्लास ले डाली। अक्सर हमने कार, जीप में तो इस तरह के मामले देखे और सुने हैं लेकिन किसी स्कूटर में पेट्रोल की जगह डीजल भरने की घटना पहली बार देखने सुनने को मिली। बाद में टैंक खाली कर पेट्रोल भरा गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें