ग्वालियर। वीर सावरकर मेला आयोजन समिति और नगर निगम के तत्वावधान में स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर दो दिवसीय वीर सावरकर मेला कटोराताल पर शनिवार से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीत गाए और अभिनय किया। जाह्नवी ग्रुप द्वारा कारगिल युद्ध के दृश्य को दर्शाता हुआ नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें स्पोर्ट्स टीचर नितिन अग्रवाल एवम बैंक मैनेजर दीप्ति अग्रवाल की होनहार सुपुत्री रूमाया अग्रवाल जाह्नवी ग्रुप के कारगिल युद्धके दृश्य को दर्शाते नृत्य की प्रस्तुति में छा गईं। यही वजह रही उम्र से अधिक बेहतरीन प्रस्तुति दी तो मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने रूमाया अग्रवाल को गले लगा लिया। बता दें की दीप्ति शिवपुरी निवासी मां काली दरबार सुभाष कॉलोनी के प्रमुख मद्नलाल गोयल की छोटी बेटी हैं।
मेले का शुभारंभ संत कृपाल सिंह के सानिध्य में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जयवीर भारद्वाज ने की।विशेष अतिथि के रूप में पार्षद संजय सिंघल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन, हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता हरीदास अग्रवाल, समाजसेवी श्याम बाबू शर्मा, राजकुमार प्रजापति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जायसवाल, प्रवीण अष्ठाना ने किया। रंगारंग कार्यक्रम में कुमारी आराध्या ने शिव तांडव नृत्य, नंदनी कुशवाह, दामिनी, पवित्रा कुशवाह, कनिष्का ठाकुर ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। माइकल एंड डांस ग्रुप ने भी देशभक्ति आधारित गीत पर डांस की प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम देर तक चला।
जल सेवा करने वाले 51 सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित
वीर सावरकर मेले के अंतिम दिन रविवार को सुबह 6 बजे हिंदू महासभा भवन दौलतगंज से बाल स्केटिंग वीर सावरकर दौड़ आयोजित की जाएगी। ये दौड़ वीर सावरकर सरोवर तक रहेगी। वहां पर सभी प्रतियोगियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र समिति द्वारा दिए जाएंगे। प्रमुख सावरकर वादियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा निबंध एवं चित्रकला होगी। शाम को भी महिला कुर्सी दौड़, दीपदान तथा बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। अन्तर्राष्ट्रीय नृत्यांगना आयुषी चौहान भी कत्थक की प्रस्तुति देंगी। बाबूलाल, मोहन सिंह बघेल को मरणोपरांत वीर सावरकर रत्न सम्मान दिया जाएगा और कवियों का सम्मान किया जाएगा। रात्रि 8 बजे बजे ग्वालियर स्टेशन पर तीन दशक से निशुल्क जल सेवा करने वाले पंजाबी परिषद के 51 सदस्यों को अमृत जल दूत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें